सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में नाव पलटने से हादसा, 10 लोग डूबे; 4 को बचाया गया

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में सूरवाल बांध में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बांध में 8 से 10 लोग सवार नाव अचानक पलट गई। नाव के चादर की तेज धारा में फंस जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद अब तक 3 से 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि बाकी का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी है।

ग्रामीणों ने की बचाव की कोशिश
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू किया और मशक्कत कर 3 से 4 लोगों को बाहर निकालने में सफलता पाई। हालांकि नाव में सवार बाकी लोग अब भी लापता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन सभी को बाहर नहीं निकाला जा सका। नाव और उसमें मौजूद लोगों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है।

एनडीआरएफ कर रही सर्च ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत व बचाव कार्य चला रही है। बांध क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है। जिला कलेक्टर सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here