यूपी के बहराइच में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से 12 से अधिक श्रद्धालु झुलस गए। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को तार हटाकर बचाया। इसके बाद आनन-फानन सीएचसी पहुंचाया। तार में झंडा छूने से करंट आ गया। इससे हादसा हो गया। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के निम्निहारा गांव की है।