कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपनी मतदाता अधिकार यात्रा के तहत शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार किया।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) दरअसल प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के अधिकार छीनने की साजिश है। उन्होंने कहा, “वे आपके वोट चुराने की कोशिश कर रहे हैं। ‘वोट चोर’ गयाजी आए, लेकिन उन्होंने अपनी सरकार द्वारा चुनाव आयोग की मदद से की जा रही वोट चोरी पर एक शब्द भी नहीं बोला।”
राहुल ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं। उन्होंने कहा कि मताधिकार की चोरी संविधान पर सीधा हमला है और भाजपा को बिहार की जनता के अधिकार छीनने नहीं दिए जाएंगे।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर गरीब और युवाओं के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजग सरकार की नीतियां रोजगार के अवसर खत्म कर रही हैं और देश के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही हैं।