सीएम योगी का निर्देश: ई-बस खरीद में ‘मेड इन यूपी’ को प्राथमिकता, बस स्टेशनों के निर्माण में तेजी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को परिवहन विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में स्थानीय उत्पादन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहन खरीदते समय अधिकतम संख्या में ऐसे वाहन चुने जाएं जो प्रदेश में निर्मित हों, जिससे स्थानीय उद्योग और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

सीएम योगी ने बस स्टेशनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने, यात्रियों की सुविधा और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने नई बस रूटिंग का प्रस्ताव तैयार करने और निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि रोडवेज के 23 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर आधुनिक और विश्वस्तरीय टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे चरण में 54 अतिरिक्त बस स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जबकि वर्तमान में 50 बस स्टेशनों का निर्माण कार्य चल रहा है। यूपीएसआरटीसी 8 शहरों में इलेक्ट्रिक बस डिपो स्थापित कर रहा है, जिनमें 240 किलोवाट क्षमता के 4 से 8 यूनिवर्सल चार्जर लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग और पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाने पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने रक्षाबंधन पर 78 लाख महिलाओं को निशुल्क सुविधा देने की पहल को सराहा।

इस बीच, नियुक्ति विभाग ने चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। अनुराग प्रसाद को एसडीएम महोबा से सहायक निदेशक सूचना निदेशालय, आत्रेय मिश्र को सहायक निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय से सहायक निदेशक सूचना निदेशालय, रजत वर्मा को एसडीएम बांदा से एसडीएम आगरा, और आदेश सिंह सागर को संबद्ध राजस्व परिषद से एसडीएम महोबा तैनात किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here