पटना में इओयू की रेड: इंजीनियर ने जलाए लाखों के नोट, बरामद हुए करोड़ों के जेवर और दस्तावेज

बिहार की राजधानी पटना में आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के घर पर छापेमारी कर बड़ी राशि और कीमती संपत्ति बरामद की है। जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार राय ने आर्थिक अपराध ईकाई की कार्रवाई का अंदाजा लगाते ही नोट जलाने और पानी की टंकी में छुपाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी यह कोशिश बेअसर रही।

कार और घर में नोट जलाए
EOU को 21 अगस्त को सूचना मिली थी कि विनोद कुमार राय अपनी सफेद इनोवा कार में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से जमा की गई नकदी ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसआइटी का गठन किया गया और अगम कुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित उनके निवास पर तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान पता चला कि विनोद कुमार राय ने घर में लाखों रुपए के नोट जलाने शुरू कर दिए थे। घर की पाइपलाइन तक जले नोटों से जाम हो गई थी, जिन्हें नगर निगम की मदद से साफ किया गया।

पानी की टंकी और जले नोटों से बरामदगी
तलाशी में पानी की टंकी से 500 रुपए मूल्य की करंसी के नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल राशि 39 लाख 50 हजार रुपए थी। इसके अलावा जले हुए 500 रुपए मूल्य के नोटों को मिलाकर कुल लगभग 52 लाख रुपए की नकद राशि बरामद की गई।

लाखों के जेवरात और दस्तावेज भी बरामद
तलाशी में 26 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात, बीमा पॉलिसियों और चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज तथा इनोवा क्रिस्टा कार भी बरामद हुई। दस्तावेजों का मूल्यांकन जारी है।

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
आर्थिक अपराध इकाई ने विनोद कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान उनकी पत्नी बबली राय ने जांच में बाधा डाली और टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here