अहमदाबाद स्कूल हत्याकांड: नाबालिग आरोपी रिमांड पर, प्रिंसिपल फरार

अहमदाबाद के खोखरा इलाके स्थित सेवेंथ डे स्कूल में एक छात्र की नृशंस हत्या ने पूरे गुजरात में हलचल मचा दी है। हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने स्कूल और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी छात्र को रिमांड होम भेज दिया गया है और चूंकि वह नाबालिग है, उसके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है और स्कूल स्टाफ तथा छात्रों के बयान दर्ज कर लिए हैं। क्राइम ब्रांच ने स्कूल के सीसीटीवी समेत कई सबूत भी जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, स्कूल की पार्किंग में एक छात्र ने नयन संतानी के पेट में तीन-चार बार चाकू घोंपकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

स्कूल ने घायल छात्र की मदद नहीं की
घटना के समय स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था, लेकिन किसी ने घायल छात्र की मदद नहीं की। छात्र लगभग 38 मिनट तक खून से लथपथ तड़पता रहा। स्कूल ने न तो उसके माता-पिता को बुलाया और न ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। यहां तक कि छात्र को अस्पताल ले जाने के लिए उपलब्ध दो-तीन वाहन और बस का इस्तेमाल भी नहीं किया गया, और 108 एम्बुलेंस को बुलाने में भी देरी हुई।

सुरक्षाकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे
घटना के दौरान स्कूल के सुरक्षा स्टाफ ने भी कोई मदद नहीं की। इस लापरवाही के चलते प्रिंसिपल डॉ. जी. इमैनुएल के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज की है। घटना की जानकारी अभिभावकों, पुलिस और जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाने में भी देरी हुई।

प्रिंसिपल फरार
हत्या के बाद से प्रिंसिपल जी. इमैनुएल फरार हैं। टीवी9 की टीम जब उनके घर पहुंची, तो पाया कि वह घर पर नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रिंसिपल पिछले तीन दिनों से घर नहीं लौटे हैं और भूमिगत हैं।

गौरतलब है कि जी. इमैनुएल केवल सेवेंथ डे स्कूल के प्रिंसिपल ही नहीं, बल्कि CISCE बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। अब देखना होगा कि उनकी गिरफ्तारी होती है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here