ललितपुर। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ तालबेहट कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है।
शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत की ओर से दी गई, जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजद के आधिकारिक एक्स हैंडल से प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया गया। इसी आधार पर पुलिस ने तेजस्वी यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना सामने आने के बाद क्षेत्रीय राजनीतिक हलकों में इस मुद्दे को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।