झारखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कई जिलों की स्थिति को गंभीर बना दिया है। सरायकेला-खरसावां जिले में बारिश के कारण शनिवार तड़के खरसावां थाना क्षेत्र के कोल शिमला गांव में एक मिट्टी का मकान गिर गया। इस हादसे में 5 वर्षीय बच्ची बजाई बोदरा की मौत हो गई, जबकि उसके पिता मुन्ना बोदरा, मां अनुष्का बोदरा और ढाई वर्षीय बहन गुर्बारी बोदरा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छोटे बजाई को मृत घोषित कर दिया। पिता को थोड़ी देर बाद होश आया, जबकि मां और बेटी का इलाज जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
इसी तरह, शुक्रवार रात राजनगर प्रखंड के डांडू गांव में भी भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। मकान में परिवार के साथ मौजूद दस लोग दब गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई, जबकि सात लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश से कच्चे मकान कमजोर हो गए हैं। डांडू गांव का मकान भी इस दबाव को सहन नहीं कर सका और गिर गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि गांव के कई अन्य मकान भी खतरे में हैं। इन घटनाओं के बाद दोनों गांवों में मातम का माहौल है।