भारतीय जनता पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर “लोकल फॉर वोकल” अभियान को नई गति देने जा रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में महासचिवों के साथ हुई बैठक में इसे लेकर रणनीति पर सहमति बनी। बताया गया कि अमेरिकी टैरिफ बढ़ने के बाद बीजेपी और संघ परिवार ने घरेलू उद्योग और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है।
19 और 20 अगस्त को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नेतृत्व में हुई बैठक में भी स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया गया। इसके अगले ही दिन बीजेपी अध्यक्ष ने महामंत्रियों को निर्देश दिए कि “वोकल फॉर लोकल” कैंपेन को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए। इस दौरान संघ और उसके छह सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों के बीच जिम्मेदारियां भी बांटी गईं।
दो दिन तक चली बैठक में बीजेपी संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष और महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे। संघ के आर्थिक समूहों ने यह ठोस रणनीति तय की कि किसानों के उत्पादों से लेकर लघु और मध्यम उद्योगों की वस्तुओं को बाजार में अधिक पहचान दिलाने और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी आपसी समन्वय से निभाई जाएगी।
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत की अपील की थी। इसके बाद जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और देश को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने के अभियान में योगदान देने का आग्रह किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हाल ही में टैरिफ में बढ़ोतरी किए जाने के बाद बीजेपी का यह कदम और तेज़ हो गया है। पार्टी अब आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सामने रखकर “स्वदेशी जागरण अभियान” के ज़रिये देशभर में व्यापक जनजागरण की योजना पर काम कर रही है।