राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज को जोड़ना है, न कि तोड़ना। उन्होंने दावा किया कि पिछले सौ वर्षों में आरएसएस ने देश के विकास और नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी संघ की आलोचना करने से पहले खुद का मूल्यांकन करें। उनके अनुसार, आज़ादी की लड़ाई में मौजूदा कांग्रेस नेतृत्व का कोई योगदान नहीं रहा, बल्कि उनके पूर्वजों ने भाग लिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार रही और स्वतंत्रता के बाद केवल शेष भारत को आज़ाद घोषित किया गया।
“पीएम ने संघ की भूमिका को सराहा”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए संबोधन का ज़िक्र करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि आरएसएस ने सदैव एकता और राष्ट्र निर्माण की भावना को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लाल किले से संघ के योगदान की सराहना कर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है।
“हिमालय भारत की सुरक्षा का आधार”
इंद्रेश कुमार ने हिमालय की अहमियत पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए जीवनदायिनी है। उनके अनुसार, हिमालय भारत की सुरक्षा का सबसे बड़ा सहारा है, जिस पर चीन, पाकिस्तान और कभी-कभी पश्चिमी शक्तियां दबाव बनाने या सांस्कृतिक संतुलन बिगाड़ने की कोशिश करती रही हैं।
“कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराना लक्ष्य”
उन्होंने कहा कि हिमालय परिवार संगठन भारत की सुरक्षा, हिमालय की रक्षा और चीन के अतिक्रमण से उसे मुक्त कराने के संकल्प के साथ काम कर रहा है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराना है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द तिब्बत आज़ाद होगा और दलाई लामा अपने मातृभूमि लौट सकेंगे। इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट किया कि चीन को ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाकर पूर्वोत्तर भारत को संकट में डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।