मुंबई पहुंची ट्रेन में कूड़ेदान से मिला मासूम का शव, यात्रियों में हड़कंप

मुंबई के लोकमान्य टिलक टर्मिनस से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गोरखपुर से मुंबई आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के शौचालय में रखे कूड़ेदान से पांच साल के बच्चे का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

गला रेतकर हत्या की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक, इस वारदात में मृतक के ही रिश्तेदार का हाथ होने की आशंका है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच कर रही है।

AC कोच B2 के बाथरूम में मिला शव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच B2 के बाथरूम में छिपाया गया था। यात्रियों ने जब कूड़ेदान में लाश देखी तो सन्न रह गए और तुरंत रेलवे स्टाफ को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को बाहर निकालकर जांच शुरू की।

यात्रियों में सनसनी

ट्रेन जैसी सार्वजनिक जगह पर मासूम का शव मिलने से यात्रियों में अफरातफरी और दहशत फैल गई। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने कोच की तलाशी ली और यात्रियों से पूछताछ भी की।

रिश्तेदार की संलिप्तता की जांच

जांच में यह संकेत मिले हैं कि बच्चे की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसके ही रिश्तेदार ने की हो सकती है। पुलिस मृतक के मौसेरे भाई और उससे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही घटना से जुड़े संभावित सबूत भी इकट्ठा किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here