पीलीभीत जिले के जहानाबाद क्षेत्र में शनिवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बिसेन गांव के पास कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में टेंपो सवार मासूम बच्ची समेत पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो पीलीभीत की ओर से आ रहा था जिसमें लगभग दस लोग सवार थे। इसी दौरान अमरिया से आ रही कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो सड़क पर पलट गया। घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
राहत व बचाव कार्य
सूचना मिलने पर जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। डॉक्टरों ने मासूम समेत पाँच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक गंभीर रूप से घायल को बरेली भेजा गया है।
मृतकों की पहचान
हादसे में जिनकी जान गई उनमें नगर पंचायत नौगवां पकड़िया की राजदा (45) पत्नी अल्ताफ, उनकी दो वर्षीय नातिन हमजा पुत्री सुल्तान, पश्चिम बंगाल निवासी जानिसार पुत्र जागीर शाह, टेंपो चालक विजय (30) पुत्र लीलाधर निवासी खमड़िया दलेलगंज और फरीदा शामिल हैं।
घायलों में मासूम की मां मुस्कान, फरजंद अली, सहरीना और फैजुल आदि हैं, जिनका इलाज जारी है।
डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने अस्पताल पहुँचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में पाँच लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों का इलाज जारी है।