गोरखपुर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आठ वर्ष पूर्व तक कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि उत्तर प्रदेश दंगों और माफिया के साये से बाहर आ जाएगा। लेकिन आज प्रदेश न सिर्फ दंगामुक्त और माफियामुक्त है बल्कि यहां की छवि पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि अब अपराधी प्रवृत्ति के लोग बहनों, बेटियों या व्यापारियों के लिए खतरा नहीं बन सकते।
कल्याण मंडपम का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने मानबेला और राप्तीनगर विस्तार योजना में बने दो कल्याण मंडपमों का उद्घाटन किया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने इनका निर्माण क्रमशः 2.65 करोड़ और 85 लाख रुपये की लागत से कराया है। मानबेला में बने मंडपम के लिए सीएम ने अपनी विधायक निधि से भी सहयोग दिया।
निवेश और उद्योग का नया दौर
योगी ने कहा कि जहां कभी निवेश, फोरलेन सड़कें या बंद उद्योगों को दोबारा शुरू करने की बात सोचना मुश्किल था, आज वहीं प्रदेश देश में सबसे अधिक निवेश आकर्षित कर रहा है। गोरखपुर का खाद कारखाना और पिपराइच की चीनी मिल दोबारा चालू हो चुकी है और गीडा में दर्जनों नई फैक्ट्रियां युवाओं को रोजगार दे रही हैं।
इंसेफेलाइटिस नियंत्रण पर चर्चा
मानबेला क्षेत्र का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि 2017 तक यहां हर बरसात के मौसम में इंसेफेलाइटिस बच्चों के लिए काल बन जाता था। लेकिन बीते आठ सालों में सरकार ने न केवल इस बीमारी का नियंत्रण किया बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का भी कायाकल्प किया। अब मेडिकल कॉलेज का इंसेफेलाइटिस वार्ड पूरी तरह सुसज्जित है और गोरखपुर में एम्स भी स्थापित हो चुका है।
स्वास्थ्य सेवाओं और कल्याणकारी योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों और बुजुर्गों को पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में इस कोष से 1100 करोड़ रुपये की मदद दी गई है।
आवास, रोजगार और खेल सुविधाएं
सीएम योगी ने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश में 57 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। गोरखपुर में स्पोर्ट्स सिटी और मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाकर युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए मंच दिया गया है।
बेहतर कनेक्टिविटी और पर्यटन
उन्होंने कहा कि अब गोरखपुर से लखनऊ की दूरी महज तीन घंटे में पूरी हो जाती है। सड़क, रेल और हवाई संपर्क में सुधार ने शहर को नई पहचान दी है। रामगढ़ताल और चिलुआताल जैसे स्थल पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हुए हैं।
विपक्ष पर हमला
मुख्यमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को प्रदेश की सुरक्षा और विकास अच्छा नहीं लगता, लेकिन जनता ऐसे लोगों को जवाब देना जानती है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ विकसित उत्तर प्रदेश और गोरखपुर का भी लक्ष्य निर्धारित करें।
कल्याण मंडपम : गरीबों के लिए बड़ी पहल
मानबेला और राप्तीनगर में बने कल्याण मंडपमों में विवाह, सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अब कम खर्च में आमजन अपने पारिवारिक कार्यक्रम कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और जीडीए की परियोजनाओं का मॉडल प्रेजेंटेशन देखा।
नेताओं ने सराहा
सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर विवाह और अन्य आयोजनों के लिए स्थान उपलब्ध कराना सीएम योगी की विराट सोच का परिणाम है। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कल्याण मंडपम को मध्यम और अल्पआय वर्ग के लिए अद्वितीय विजन बताया।