मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा जनता को आपस में बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शहरों और जिलों के नाम बदलने में जुटे लोग पहले अपने नाम बदल लें। यादव ने कहा कि सपा का पीडीए फार्मूला भाजपा को असहज कर रहा है और इसी वजह से वह घबराई हुई है।
शनिवार को शिवपाल सिंह यादव मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित न्यू गोकुल सिटी में सपा प्रदेश सचिव इलम सिंह गुर्जर की पोती के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के साथ सवर्ण समाज भी सपा के इस फार्मूले का हिस्सा है।
नाम बदलने में व्यस्त है भाजपा
जलालाबाद नगर का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने के मुद्दे पर शिवपाल ने कहा कि भाजपा के पास विकास से जुड़ा कोई ठोस काम नहीं है, इसलिए वह केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चुनावी वादे पूरे करने में नाकाम रही है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पार्टी स्तर पर चल रही है और मजबूत कार्यकर्ताओं को ही मौका मिलेगा। शिवपाल ने कहा कि 2027 में सपा का हर कार्यकर्ता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है।
‘भाजपा राज में हो रही वोटों की हेराफेरी’
बिहार चुनावों को लेकर मतदाता सूची पर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में वोटों की चोरी हो रही है। बिहार में लाखों मतदाताओं के नाम सूची से गायब कर दिए गए। यही स्थिति यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिली। शिवपाल ने बताया कि इस मामले पर समाजवादी पार्टी ने पुख्ता सबूतों के साथ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आयोग ने कार्रवाई नहीं की।
इस अवसर पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद कादिर राना, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे।