मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने जिले में व्यापक स्तर पर फेरबदल करते हुए कई चौकी प्रभारियों का तबादला किया है। कुल 37 उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
नगर क्षेत्र में निरीक्षक विपिन त्यागी को कोतवाली का अपराध निरीक्षक नियुक्त किया गया है। शाहपुर थाने से उपनिरीक्षक योगेश तेवतिया को चौकी बीआईटी की जिम्मेदारी दी गई है।
खतौली और आसपास में बदलाव
खतौली की मंडी चौकी से अमित कुमार को राखी पब्लिक स्कूल (मंसूरपुर) चौकी प्रभारी बनाया गया है। जटवाड़ा चौकी प्रभारी शिवचरण सिंह को थाना ककरौली भेजा गया है, वहीं ककरौली से नरेंद्र शर्मा को रतनपुरी और चौकी कुटबा के श्रीपाल को ककरौली भेजा गया है। ढिंढावली चौकी प्रभारी ओमपाल सिंह को थाना चरथावल और चौकी सराय से शैलेंद्र गौड़ को थाना फुगाना की जिम्मेदारी मिली है। रतनपुरी से जबर सिंह को एसएसआई रतनपुरी नियुक्त किया गया है।
अन्य फेरबदल
जानसठ थाने से महिला उपनिरीक्षक सीमा को महिला थाना भेजा गया है। रतनपुरी से शुभम त्यागी को कस्बा छपार चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुरकाजी थाने के एसएसआई नरेश कुमार को बुढ़ाना मोड़ चौकी और सुरेंद्र सिंह को एसएसआई पुरकाजी नियुक्त किया गया है।
खतौली से विनय शर्मा को मंडी चौकी प्रभारी, भौराकलां से पिंटू को सराय चौकी, नगर कोतवाली से अभिषेक गुप्ता को ढिंढावली चौकी, नई मंडी से सचिन कुमार को कम्हेड़ा चौकी भेजा गया है। चरथावल से विशाल राठी को कस्बा पुरकाजी चौकी, बुढ़ाना से दीपक कुमार को उमरपुर चौकी, पुरकाजी से राजीव सिंह को भैसानी चौकी, रतनपुरी से पौरुष सिरोही को जटवाड़ा चौकी और खतौली से हर्षित को हुसैनपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।