मैनपुरी। प्रतिबंधित प्रजाति के पिटबुल कुत्ते ने पड़ोसी के छह वर्षीय बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जब पिता ने कुत्ते के मालिक से शिकायत की तो उल्टे धमकियां दी गईं। मामले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे की जानकारी लगते ही कुत्ते को गायब कर दिया गया।
सरकार ने पहले ही लगाई है रोक
मार्च 2024 में सरकार ने पिटबुल सहित कई खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगाया था। आरोप है कि पड़ोसी सौरभ दुबे करीब चार महीने पहले यह कुत्ता लेकर आए थे।
ट्यूशन से लौटते समय हुआ हमला
शुक्रवार शाम छह बजे प्रथमेश कुमार का बेटा प्रखर (6) अपनी बहन काव्या (9) के साथ ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान सौरभ के घर में पाले पिटबुल ने प्रखर पर हमला बोल दिया। बहन के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग दौड़े और बच्चे को किसी तरह बचाया। प्रखर के शरीर पर 11 जगह गहरे दांतों के निशान आए, जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
शिकायत पर मिला धमकी का जवाब
पीड़ित के पिता जब शिकायत करने सौरभ के घर पहुंचे तो आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका कहना है कि इसी कुत्ते ने तीन महीने पहले भी बेटे को काटकर घायल किया था।
कुत्ता भेज दिया गया, जांच शुरू
सौरभ दुबे की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि कुत्ता उनके पति ने दोस्त से लिया था और अब उसे वापस भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी के आधार पर जांच चल रही है।
बिना अनुमति रखा गया था कुत्ता
बेबर नगर पंचायत ईओ बुद्धिप्रकाश ने बताया कि पिटबुल नस्ल का कुत्ता पालने के लिए पंचायत से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। कुत्ता मालिक को नोटिस जारी किया जा रहा है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।