ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) में दुनियाभर से भारी भागीदारी देखने को मिलेगी। इस बार 80 देशों के करीब 500 से अधिक खरीदारों के आने की संभावना है, जिनमें से 75 देशों के 340 से ज्यादा बायर्स ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है।
प्रदेश सरकार का मानना है कि यह शो उत्तर प्रदेश के उत्पादों के लिए वैश्विक बाजार के नए दरवाजे खोलेगा। खासकर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) के तहत बने सामानों को विशेष प्रदर्शनी के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक सीधा पहुंचाया जाएगा। इससे स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को नया बाजार मिलेगा, निर्यात में बढ़ोतरी होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
यूरोप और पश्चिम एशिया से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया
यूरोप से 110 खरीदारों का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से अब तक 88 सहमति दे चुके हैं। पश्चिम एशिया के 12 देशों से 76 बायर्स पंजीकरण करा चुके हैं, जबकि साउथ ईस्ट एशिया से 80 खरीदारों की उम्मीद है, जिनमें से 10 ने आने की पुष्टि कर दी है।
अन्य क्षेत्रों से भी मिले आमंत्रण का अच्छा रिस्पॉन्स
साउथ एशिया रीजन से 50 में से 30 खरीदारों ने आने की हामी भरी है। लैटिन अमेरिका से 50, नॉर्थ अमेरिका से 30 और अफ्रीका से 50 खरीदारों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 11 अफ्रीकी देशों के 38 बायर्स पहले ही सहमत हो चुके हैं।
17 प्रमुख सेक्टर्स पर होगा फोकस
इस इंटरनेशनल शो में 17 प्रमुख क्षेत्रों से जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें प्रदेश की पहचान बन चुके विशेष उत्पाद और ओडीओपी वस्तुएं मुख्य आकर्षण रहेंगी।