उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बसंत कुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैटों के सामने कब्र और मजार मौजूद होने की खबर चर्चा में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लैटों के आसपास अभी भी कब्रें मौजूद हैं, और इसे हटाने के लिए वे लगातार एलडीए के चक्कर काट रहे हैं।
बसंत कुंज योजना के सेक्टर N, पॉकेट D के निवासी जितेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें दो साल पहले फ्लैट आवंटित हुआ था। जब वे वहां रहने गए, तो घर के सामने तीन मजार देख उन्हें और उनके परिवार को डर लगा। इसके बाद उनका परिवार वहां रहने से मना कर दिया। इस वजह से आज भी उन्हें अपने खुद के मकान के बावजूद किराए के घर में रहना पड़ रहा है।
जितेंद्र यादव के अनुसार, उनके फ्लैट का क्षेत्रफल 330 स्क्वायर फीट है और इसे 4.5 से 5 लाख रुपये में खरीदा गया। आसपास लगभग 2.5 से 3 हजार लोग रहते हैं। बच्चों का कहना है कि मजारों के कारण उन्हें खेलने में डर लगता है और रात में वे इस रास्ते से गुजरने से भी बचते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकारियों से शिकायत करने पर केवल मजार हटाने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।