गुजरात में बीएसएफ ने कोरी क्रीक क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पाकिस्तानी मछुआरों को इंजन-फिट देशी नाव के साथ गिरफ्तार किया। यह ऑपरेशन 68 बटालियन, 176 बटालियन और वाटर विंग की टीमों ने स्थानीय गश्ती नौकाओं के सहयोग से बीओपी बीबीके के पास अंजाम दिया। टीम ने क्रीक के आसपास के क्षेत्रों की पूरी निगरानी की और तेज गश्ती नौकाओं की सहायता ली।
इससे पहले बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ा। अधिकारी को हकीमपुर बॉर्डर आउटपोस्ट के पास शाम 6 से 7 बजे के बीच रोका गया। तलाशी में मिले पहचान पत्रों से पुष्टि हुई कि वह वरिष्ठ बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी हैं। उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी के अवैध प्रवेश के कारण और उसकी संभावित किसी नेटवर्क से संबंध की जांच की जा रही है।
भारत-बांग्लादेश सीमा 4,096 किलोमीटर लंबी है और यह दुनिया की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में से एक है। इसमें से लगभग 2,217 किलोमीटर पश्चिम बंगाल में है, जो इसे सुरक्षा दृष्टि से संवेदनशील बनाता है। उत्तर 24 परगना क्षेत्र अपनी घनी आबादी, नदी-तटीय इलाके और शहरी केंद्रों के पास होने के कारण विशेष रूप से संवेदनशील है। अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र अक्सर तस्करों, दलालों और अवैध रूप से सीमा पार करने वाले संगठित समूहों द्वारा निशाना बनाया जाता रहा है।