पिछले हफ्ते शेयर बाजार में मामूली तेजी के बावजूद टॉप कंपनियों ने कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच कारोबारी दिनों में देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1,72,148.89 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में दर्ज की गई, जो 48 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 19,07,131.37 करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके अलावा टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और अन्य कंपनियों के शेयरों में उछाल के चलते उनके मार्केट वैल्यूएशन में भी वृद्धि हुई।
वहीं दूसरी ओर देश के दो प्रमुख बैंक, एचडीएफसी और एसबीआई, के मार्केट कैप में गिरावट देखी गई। दोनों बैंकों के बाजार मूल्य से करीब 20 हजार करोड़ रुपए घट गए। पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 709.19 अंक यानी 0.87 फीसदी बढ़ा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 238.8 अंक यानी लगभग 1 फीसदी उछला। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में शेयर बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है।
शीर्ष कंपनियों के मार्केट कैप में बदलाव:
- रिलायंस इंडस्ट्रीज: 48,107.94 करोड़ रुपए की वृद्धि, कुल 19,07,131.37 करोड़ रुपए।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर: 34,280.54 करोड़ रुपए बढ़कर 6,17,672.30 करोड़ रुपए।
- भारती एयरटेल: 33,899.02 करोड़ रुपए बढ़कर 11,02,159.94 करोड़ रुपए।
- बजाज फाइनेंस: 20,413.95 करोड़ रुपए बढ़कर 5,55,961.39 करोड़ रुपए।
- इंफोसिस: 16,693.93 करोड़ रुपए बढ़कर 6,18,004.12 करोड़ रुपए।
- टीसीएस: 11,487.42 करोड़ रुपए बढ़कर 11,04,837.29 करोड़ रुपए।
- आईसीआईसीआई बैंक: 6,443.84 करोड़ रुपए बढ़कर 10,25,426.19 करोड़ रुपए।
- एलआईसी: 822.25 करोड़ रुपए बढ़कर 5,62,703.42 करोड़ रुपए।
मार्केट कैप में गिरावट:
- एचडीएफसी बैंक: 20,040.7 करोड़ रुपए घटकर 15,08,346.39 करोड़ रुपए।
- भारतीय स्टेट बैंक: 9,784.46 करोड़ रुपए घटकर 7,53,310.70 करोड़ रुपए।