राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले के “मैं नॉनवेज खाती हूं” वाले बयान पर नया विवाद खड़ा हो गया है। इस पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह इसका जवाब नहीं देंगे, बल्कि वारकरी समाज स्वयं इसका उत्तर देगा। गौरतलब है कि वारकरी संप्रदाय पांडुरंग भगवान की भक्ति करता है और अहिंसा तथा शाकाहारी जीवनशैली का पालन करता है।
सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्हें नकारात्मक बातें करना पसंद नहीं क्योंकि वह रामकृष्ण हरि और भगवान पांडुरंग की मानने वाली हैं। उन्होंने कहा, “मैं कभी-कभी नॉनवेज खाती हूं, इसलिए गले में तुलसी की माला नहीं पहनती। मैं झूठ बोलने वालों की तरह नहीं हूं। अगर मेरा नॉनवेज खाना मेरे पांडुरंग को स्वीकार है तो दूसरों को दिक्कत क्यों हो रही है?”
उन्होंने यह भी कहा कि उनके माता-पिता और ससुरालवाले भी नॉनवेज खाते हैं और यह सब अपने पैसों से करते हैं, किसी पर बोझ नहीं डालते। सुले ने कहा, “हम जो भी करते हैं, खुले तौर पर करते हैं। एक बार मैंने नॉनवेज खा लिया तो इस पर चर्चा शुरू हो गई। क्या यह कोई अपराध है? मैं छिपकर नहीं बल्कि खुलेआम नॉनवेज खाती हूं।”
इस बयान पर बीजेपी नेता नितेश राणे ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि अगर सुले को बयान देना है तो केवल हिंदू धर्म पर ही क्यों? “क्या उनमें हिम्मत है कि ऐसे ही शब्द किसी और धर्म या त्योहार को लेकर कहें? हिंदू देवी-देवताओं को बार-बार निशाना बनाना गलत है। अगर वे किसी अन्य धर्म के खिलाफ बोलेंगी तो उन्हें समझ आएगा कि नतीजे कितने गंभीर हो सकते हैं।”