दिल्ली में आरएसएस का तीन दिवसीय आयोजन, मोहन भागवत करेंगे संवाद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का बड़ा कार्यक्रम 26 से 28 अगस्त तक राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। भागवत एक सप्ताह तक दिल्ली प्रवास पर रहेंगे और विज्ञान भवन में होने वाले इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में “100 वर्ष की संघ यात्रा : नए क्षितिज” विषय पर संवाद रखा गया है। इसमें समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी और संघ परिवार के सहयोगी संगठनों के प्रमुख नेता और पदाधिकारी भी भागवत से मुलाकात कर सकते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के हजारों प्रतिभागियों को हिस्सा लेने और संघ प्रमुख से सीधे सवाल पूछने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत का हिस्सा है, जिसकी औपचारिक शुरुआत 2 अक्टूबर 2025 को नागपुर में विजयादशमी उत्सव के दौरान होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here