ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पति विपिन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने के तुरंत बाद उसकी मां दयावती को भी हिरासत में ले लिया है। कासना थाना पुलिस की कार्रवाई से स्पष्ट है कि अब पूरा परिवार जांच के घेरे में आ चुका है।
निक्की के पिता ने पहले ही विपिन और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में विपिन को पकड़ा, इस दौरान भागने की कोशिश करने पर उसे पैर में गोली लगी। उस पर निक्की को जिंदा जलाकर मार डालने का गंभीर आरोप है।
यह मामला अब दूसरे गिरफ्तारी तक पहुंच चुका है और माना जा रहा है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, विपिन के परिजनों पर कानूनी शिकंजा और कस सकता है।