उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र के मंदेरिया गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां कुंवारी माइंस के गहरे गड्ढे में पानी भर जाने से चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में एक लड़की भी शामिल है।
बकरियां चराने निकले थे बच्चे
ग्रामीणों के मुताबिक, बारिश के बाद खदान में पानी भर गया था। बच्चे बकरियां चराने घर से निकले थे और इसी दौरान वे जलभराव वाले गड्ढे में नहाने लगे। पानी गहरा होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए। सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर चारों शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान लक्ष्मी गमेती (14), भावेश (14), राहुल (12) और शंकर (13) के रूप में हुई। सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।
सुरक्षा इंतजामों की कमी पर आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है कि माइंस संचालकों की ओर से न तो सुरक्षा बैरिकेड लगाए गए हैं और न ही चेतावनी बोर्ड। बरसात में खदानें तालाब का रूप ले लेती हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं घटित हो जाती हैं।
डबोक थाना पुलिस के एएसआई मनोहर सिंह देवड़ा ने बताया कि बच्चे मासूमियत में गहरे पानी में चले गए थे, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।