प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अधिकतम अवसर सृजित करने पर केंद्रित है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में सहयोग दें। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से होकर जाता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वैश्विक अस्थिरता के इस दौर में भारत के पास सशक्त और आत्मनिर्भर बनने का बड़ा अवसर है।
अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने ‘स्किल इंडिया मिशन’ शुरू किया है, जिसके तहत करोड़ों युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कुशल जनशक्ति के रूप में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के कई देशों में बढ़ती उम्र की समस्या है और वहां युवाओं की आवश्यकता है। भारत में युवा शक्ति उपलब्ध कराने की पूरी क्षमता है।
प्रधानमंत्री ने सरदारधाम फेज-11 में एक बालिका छात्रावास का उद्घाटन करते हुए कहा कि बेटियां आत्मनिर्भर बनेंगी तो उन्हें शक्ति और अवसर मिलेंगे। यदि युवा कुशल होंगे तो उन्हें रोजगार की कई संभावनाएं भी प्राप्त होंगी। उन्होंने इस दिशा में समाज के सहयोग की भी सराहना की।
पीएम मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भी जिक्र किया और बताया कि इसके तहत शिक्षा प्रणाली में बदलाव किए गए हैं, जिसमें कौशल विकास पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार स्टार्टअप इंडिया और मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के अवसर बढ़ा रही है।
युवाओं को मेक इन इंडिया अपनाने की सलाह देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने मुद्रा योजना और हाल ही में शुरू की गई ओम विकसित भारत योजना जैसी पहलों के जरिए युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
गुजरात दौरा और परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अहमदाबाद में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। 26 अगस्त को सुबह 10.30 बजे हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और 100 देशों में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, 1,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन और बेचराजी-रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है।