जालंधर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर की हत्या

लुधियाना: शहर के सुंदर नगर चौक में शनिवार रात कार्तिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर गैंगस्टर डोनी, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली।

पुलिस ने इस मामले में शुभम अरोड़ा उर्फ शुभम मोटा समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं जालंधर के दो अन्य आरोपियों, टोनी और गगन गिल को भी नामजद किया गया है। वारदात के बाद हत्यारोपी मोटरसाइकिल से राहों रोड होते हुए जालंधर की ओर फरार हो गए। पुलिस फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों और मृतक कार्तिक व मोहन की रेकी करने वाले आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

पुलिस ने मृतक के पिता राम नरेश के बयान दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू की है। कार्तिक का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है, जबकि साथी मोहन क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थिति में उपचाराधीन है। उसकी रीढ़ में लगी गोली की वजह से हालत नाजुक बनी हुई है।

गैंगस्टरों की ओर से पोस्ट किए गए संदेश में लिखा गया है कि “सत श्री अकाल। कार्तिक बग्गन की हत्या हमारी जिम्मेदारी है। जो हमारे भाइयों को गलत बोलता है, उसका अंजाम मौत होगा। आगे किसी ने भी हमारी ओर से या हमारे भाइयों के खिलाफ कुछ कहा, उसका नतीजा यही होगा।”

कार्तिक कई संगीन मामलों में नामजद था। वह अपने दोस्त मोहन के साथ एक्टिवा पर घाटी मोहल्ला से बस्ती जोधेवाल जा रहा था, तभी सुंदर नगर चौक के पास पीछे से मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। इसके चलते कार्तिक मौके पर ही मारा गया जबकि मोहन की रीढ़ में गोली लगी।

पुलिस सेफ सिटी प्रोजेक्ट के कैमरे और मोबाइल टावरों के डंप का उपयोग कर मामले की गहन जांच कर रही है। मृतक के पिता ने बताया कि कार्तिक को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिली थीं। दो साल पहले बेंजेमन रोड पर हुई फायरिंग में भी कार्तिक गंभीर रूप से घायल हुआ था।

कार्तिक का सोशल मीडिया पर खासा प्रभाव था। इंटरनेट स्टार बनने की कोशिश कर रहे कार्तिक के इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे और रील्स पर लाखों व्यूज आते थे। हालांकि, उसका अतीत और अपराधों से जुड़ा जुड़ाव उसे पूरी तरह बचा नहीं सका। दो साल पहले हुई फायरिंग और बाद के इंटरनेट करियर के बावजूद उसकी शनिवार रात हत्या कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here