परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं माता-पिता, साझा की खुशखबरी

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति, राजनेता राघव चड्ढा, जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस खुशखबरी की जानकारी जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्ट के जरिए दी।

सोमवार को परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट साझा किया, जिसमें नवजात के नन्हे पैरों की तस्वीर के साथ “1+1=3” लिखा था, जो यह संकेत देता है कि उनका परिवार अब बढ़ने वाला है। पोस्ट में कपल ने कैप्शन लिखा, “हमारी छोटी दुनिया, जल्द ही आने वाली है।”

सितारों और फैंस ने दी बधाई
यह खबर सोशल मीडिया पर आते ही कई सितारों ने उन्हें बधाई दी। हुमा कुरैशी ने “बधाई” लिखा, भूमि पेडनेकर ने तीन लाल दिल वाला इमोजी साझा किया, और टीना दत्ता ने भी शुभकामनाएं दी। सोनम कपूर ने कमेंट में लिखा, “बधाई हो डार्लिंग।” इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी ने भी जोड़े को बधाई दी। फैंस भी परिणीति और राघव को पैरेंट्स बनने की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं।

शादी का संक्षिप्त विवरण
परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी। इस भव्य समारोह में मनोरंजन और राजनीति के कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा, राघव ने हाल ही में कपिल शर्मा शो के दौरान परिणीति की प्रेग्नेंसी का संकेत भी दिया था।

परिणीति का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा नेटफ्लिक्स की अनटाइटल्ड सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में नजर आएंगी, जो उनका ओटीटी डेब्यू है। इस सीरीज के निर्माता सिद्धार्थ पी मल्होत्रा हैं, जबकि निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा कर रहे हैं। इसमें परिणीति के अलावा सोनी राजदान, ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, हरलीन सेठी, जेनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी और सुमीत व्यास जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here