घर पर नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने का प्लान कर रहे हैं तो Airtel ने एक खास ऑफर पेश किया है। कंपनी और Amazon के सहयोग से नया कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा। इस ऑफर के तहत, जो ग्राहक Amazon के माध्यम से Airtel Wi-Fi कनेक्शन बुक करेंगे, उन्हें कुल 10 वाउचर दिए जाएंगे, प्रत्येक का मूल्य 100 रुपये का होगा। इन वाउचर्स का उपयोग बिल में छूट पाने के लिए किया जा सकता है, लेकिन एक बिल पर केवल एक वाउचर ही इस्तेमाल हो सकेगा। ध्यान दें, ये वाउचर ट्रांसफर नहीं किए जा सकते।
नया कनेक्शन कैसे बुक करें:
Amazon पर Airtel Broadband सर्च करें और 99 रुपये का चार्ज दिखने पर इसे चुनें। यह 99 रुपये की राशि इंस्टालेशन फीस में एडजस्ट कर दी जाएगी।
वाउचर किस प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं:
इन वाउचर्स का लाभ आप 599, 699, 899, 1199, 1599 और 3999 रुपये वाले प्लान्स पर उठा सकते हैं। वाउचर रिडीम करने के लिए Airtel Thanks ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऑफर केवल शुरुआती 10 महीनों के लिए मान्य है।