पटना में किसानों का जोरदार प्रदर्शन, सरकार पर मुआवजे में गड़बड़ी का आरोप

संयुक्त किसान मोर्चा आज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। बक्सर के सांसद और किसान नेता सुधाकर सिंह इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। उनका उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करना था, लेकिन किसान बुद्धा पार्क से पटना जंक्शन होते हुए डाकबंगला चौराहा तक पहुंचे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे, जिस पर पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा। फिलहाल, डाकबंगला चौराहा और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस तैनात है, और पटना जंक्शन से डाकबंगला की ओर आने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है।

किसानों का कहना है कि बिहार सरकार उनकी जमीन जबरन अधिग्रहित कर रही है, लेकिन मुआवजा 2014 की दर पर दिया जा रहा है। उनका मांग है कि मुआवजा मौजूदा बाजार दर के अनुसार दिया जाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है और उनकी जमीन अधिग्रहित करते समय उचित मुआवजा नहीं दे रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here