जम्मू-कश्मीर: सरकारी ऑफिसों में पेन ड्राइव पर रोक, GOV Drive का करें इस्तेमाल

जम्मू-कश्मीर सरकार ने संवेदनशील सरकारी जानकारी की सुरक्षा और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक अहम निर्णय लिया है। सरकार ने सभी सरकारी विभागों में आधिकारिक कंप्यूटर और उपकरणों पर पेन ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइसों के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के आदेश के अनुसार यह कदम डेटा चोरी, मैलवेयर हमलों और अनधिकृत एक्सेस को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह प्रतिबंध जम्मू और श्रीनगर सचिवालय के साथ सभी जिला उपायुक्त कार्यालयों पर लागू होगा।

विशेष परिस्थितियों में किसी विभाग को पेन ड्राइव की आवश्यकता होने पर, केवल 2-3 डिवाइस के लिए राज्य सूचना अधिकारी (एसआईओ) से पूर्व अनुमति ली जा सकती है। स्वीकृति मिलने के बाद पेन ड्राइव को एनआईसी केंद्र में पंजीकृत और पुनः कॉन्फ़िगर किया जाएगा।

सरकार ने कर्मचारियों से सुरक्षित क्लाउड-आधारित स्टोरेज प्लेटफ़ॉर्म GOV ड्राइव (https://govdrive.gov.in) का उपयोग बढ़ाने का भी आग्रह किया है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर 50 GB तक डेटा सुरक्षित रूप से संग्रहित और साझा किया जा सकता है, जिससे फाइलों का केंद्रीकृत एक्सेस और सुरक्षित सिंक्रोनाइजेशन सुनिश्चित होगा।

साथ ही, असुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म जैसे व्हाट्सऐप पर संवेदनशील जानकारी साझा करने पर सख्त रोक लगाई गई है। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल आधिकारिक और स्वीकृत डिजिटल चैनलों का उपयोग करें। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here