मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव चंधेड़ी में दो महीने पहले आवारा कुत्ते के हमले का शिकार हुआ कक्षा नौ का छात्र शिवा आखिरकार रैबीज से जिंदगी की जंग हार गया। परिजनों ने समय पर इलाज नहीं कराया, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई।
जानकारी के अनुसार, चंधेड़ी निवासी सुरेश उपाध्याय उर्फ सुक्का का 15 वर्षीय बेटा शिवा बुढ़ाना के एक स्कूल में नौवीं का छात्र था। करीब दो माह पूर्व गांव में आवारा कुत्ते ने उसे काट लिया था। उस समय उसका इलाज नहीं हुआ। बाद में ग्रामीणों ने हमलावर कुत्ते को मार दिया।
शनिवार को स्कूल में अचानक शिवा बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ में जांच के दौरान डॉक्टरों को रैबीज के लक्षण मिले और छात्र को चंडीगढ़ पीजीआई भेजने की सलाह दी गई। लेकिन रास्ते में ही रविवार को उसकी मौत हो गई।
सोमवार सुबह गमगीन माहौल में गांव के लोगों और परिजनों ने शिवा का अंतिम संस्कार कर दिया। मासूम की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है।