हापुड़ शहर की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीकरीम में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। हमजा मस्जिद के पीछे स्थित एक पुराने मकान की छत अचानक ढह गई। हादसे में मकान मालिक सहित उसका पुत्र और एक अन्य परिजन मलबे में दबकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए तीनों को मलबे से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक, मकान स्वामी चीनी मेहनत-मजदूरी का काम करता है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह परिवार के साथ घर पर था, तभी जर्जर छत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबने से चीनी, उसका बेटा आयान और सादमान जख्मी हो गए।
मकान मालिक ने बताया कि रविवार रात की बारिश के कारण छत पर पानी भर गया था, जिससे उसका मकान कमजोर होकर गिर पड़ा। पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आर्थिक मदद व मुआवजे की मांग की है।