गुजरात: पीएम मोदी ने मारुति सुजुकी के नए ईवी प्लांट का किया उद्घाटन

गुजरात, हंसलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हंसलपुर प्लांट से मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार e-Vitara का शुभारंभ किया। इसी अवसर पर उन्होंने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन संयंत्र का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके को भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के लिए बेहद खास है, क्योंकि e-Vitara पूरी तरह से भारत में बनी है और इसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा।

e-Vitara मारुति सुजुकी का पहला ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) है, जिसे यूरोप, जापान समेत अन्य विकसित बाजारों में भेजा जाएगा। इससे भारत सुजुकी के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का वैश्विक हब बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

गुजरात के TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में प्रधानमंत्री ने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन की शुरुआत की। यह संयंत्र टोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है। इस पहल के तहत अब बैटरी के कुल मूल्य का 80% से अधिक भारत में निर्मित होगा, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूती मिलेगी और देश ग्रीन मोबिलिटी का वैश्विक केंद्र बन सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here