एटा। जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नगला मितन में एक किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने किशोरी और उसके प्रेमी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में किशोरी ने वारदात की पूरी जानकारी दी।
14 वर्षीय छात्र की कमरे में मिली लाश
गांव में सोमवार सुबह कमरे के अंदर चारपाई पर 14 वर्षीय छात्र का शव पाया गया। कमरे में मृतक के अलावा उसकी 16 वर्षीय बहन ही सोती थी। गांव निवासी होडल सिंह ने बताया कि रविवार की रात वे घर पर सोए हुए थे। सोमवार सुबह शौच करने लौटते समय एक महिला ने आकर बताया कि बेटे की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड घटनास्थल पर पहुंचे।
पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि
सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में छात्र की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में किशोरी ने पहले झूठ बोला, लेकिन जब परिवार के सामने सख्त सवाल किए गए, तो उसने सच बताया।
हत्या की वजह सामने आई
किशोरी ने बताया कि कमरे में उसका भाई चारपाई पर सो रहा था। रात को उसका प्रेमी विनय शर्मा मिलने आया। दोनों को भाई ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिससे वे डर गए। भाई के चिल्लाने से पहले प्रेमी ने उसका मुंह बंद किया और किशोरी ने गला दबाकर हत्या की। प्रेमी युवक घटना के बाद वहां से भाग गया। सुबह किशोरी शौच के लिए गई और लौटकर भाई को मृत देखकर रोने लगी, ताकि किसी को शक न हो।
गिरफ्तारी और अदालत पेशी
घटना के बाद किशोरी और उसके प्रेमी को उनके घरों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
– ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सीओ जलेसर