23 साल बाद भारत में शतरंज विश्व कप, पीएम मोदी बोले- गर्व की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत में दो दशक बाद प्रतिष्ठित फिडे शतरंज विश्व कप 2025 की मेजबानी करना गर्व की बात है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर शतरंज की लोकप्रियता पर भी जोर दिया और उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और विश्व के शीर्ष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

गोवा में 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में अगले साल होने वाले कैंडिडेट टूर्नामेंट के लिए तीन स्थान और 20 लाख डॉलर की इनामी राशि का दांव रहेगा। टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन डी. गुकेश, मैग्नस कार्लसन, फाबियानो करुआना और आर. प्रज्ञानानंद सहित कुल 206 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

भारत के लिए यह खास मौका है क्योंकि 23 साल बाद पहली बार देश में विश्व कप का आयोजन हो रहा है। पिछली बार 2002 में हैदराबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में विश्वनाथन आनंद ने खिताब जीता था।

टूर्नामेंट आठ राउंड में दो खेलों के नॉकआउट प्रारूप में खेला जाएगा। हर मुकाबले में दो क्लासिकल गेम होंगे और यदि बराबरी रहती है तो रैपिड और ब्लिट्ज प्लेऑफ होंगे। शीर्ष 50 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सीधे दूसरे दौर में प्रवेश करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में शतरंज में महत्वपूर्ण प्रगति की है और यह प्रतियोगिता भारतीय खिलाड़ियों के लिए वैश्विक मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here