पटना ज़िले में सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे मंत्री और विधायक पर बुधवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिकिरियावां हाल्ट का है, जहां शनिवार सुबह ट्रक और ऑटो की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी। मृतक सभी नालंदा ज़िले के हिलसा क्षेत्र के मलावां गांव के निवासी थे।
घटना के बाद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे। मुलाकात के बाद जब नेता वापस लौटने लगे तो ग्रामीणों ने उनसे आग्रह किया कि वे कुछ और देर ठहरें। मंत्री के व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देने पर लोगों में नाराज़गी बढ़ गई।
लाठी-डंडे लेकर भड़के लोग
ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के दिन विधायक के कहने पर उन्होंने सड़क जाम हटाया था, लेकिन अब तक मुआवजे की घोषणा नहीं हुई। गुस्से में आए ग्रामीण अचानक लाठी-डंडे लेकर नेताओं पर टूट पड़े। अफरा-तफरी के बीच मंत्री और विधायक करीब एक किलोमीटर दूर भागकर किसी तरह सुरक्षित निकल पाए।
सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और हालात पर काबू पाने की कोशिश की।