देश में राजनीतिक दलों के चंदे का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गुजरात की 10 कम पहचान वाली पार्टियों को बीते पांच साल में लगभग 4300 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से कई दल बेहद सीमित मौकों पर ही चुनाव मैदान में उतरे और उन्हें बेहद कम वोट हासिल हुए।
इस खुलासे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि गुजरात की कुछ ऐसी पार्टियां हैं जिनका नाम तक लोगों ने नहीं सुना, लेकिन इन्हें हजारों करोड़ रुपये का चंदा मिल गया। उन्होंने सवाल किया कि ये पैसा आया कहां से, इन दलों को चला कौन रहा है और आखिर ये धन खर्च कहां हुआ? राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि क्या चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा, या फिर नियमों में बदलाव कर इस जानकारी को भी छिपा दिया जाएगा।
चुनाव आयोग पर राहुल के तीखे तेवर
राहुल गांधी पिछले कुछ समय से चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर हैं। उनका आरोप है कि आयोग वर्तमान में भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है। हाल ही में वह ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के माध्यम से वोट चोरी और ईवीएम से जुड़े मुद्दों को लेकर जनसमर्थन जुटा रहे हैं।
केवल 54 हजार वोट मिले
रिपोर्टों के अनुसार, इन 10 राजनीतिक दलों को कुल 23 व्यक्तियों से चंदा प्राप्त हुआ। इसके बावजूद लोकसभा और विधानसभा चुनावों में इन्हें मिलाकर महज 54,069 वोट ही हासिल हो सके। यही कारण है कि इस पूरे प्रकरण पर सवाल और भी गंभीर हो गए हैं।