आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी के मोरमपुडी स्थित श्री चैतन्य छात्रावास में कक्षा 10 के एक छात्र पर उसके रूममेट्स ने हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूस से घायल हो गया। आरोपी छात्रों ने कथित तौर पर एक लोहे का डिब्बा गर्म करके उसके पेट और हाथों पर दबा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जल गया। प्रबंधन ने इस घटना को लगभग एक सप्ताह तक छिपाए रखा, जो बेहद आपत्तिजनक है। वासुदेव राव, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हम जल्द ही जिला कलेक्टर को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।
छात्रों में फूट डालने की कोशिश के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
दूसरी ओर केरल के त्रिशूर में ओणम उत्सव के नाम पर छात्रों में फूट डालने की कोशिश करने के आरोप में एक स्कूल शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कुन्नमकुलम पुलिस के मुताबिक, त्रिशूर के कदवल्लूर स्थित सिराजुल उलूम इंग्लिश हाई स्कूल में कार्यरत शिक्षक ने एक वॉइस नोट भेजकर मुस्लिम छात्रों से ओणम उत्सव में सहयोग न करने का आग्रह किया है। कुन्नमकुलम पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।