लखनऊ में जलभराव और सड़क बदहाली पर भाजपा विधायक का सीएम योगी को पत्र

यूपी की राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शहर में जलभराव और सड़क खराबी की गंभीर समस्याओं को उजागर किया है। उन्होंने लखनऊ नगर निगम और नगर विकास विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा कराने, अधिकारियों और अभियंताओं की जिम्मेदारी तय करने तथा लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही सुधार के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाने का सुझाव दिया गया है।

विधायक ने अपने पत्र में कहा कि राजधानी के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के दौरान भारी जलभराव, टूटी-फूटी सड़कें और जाम हुई नालियां लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित कर रही हैं। हर साल सड़क मरम्मत, नालियों की सफाई और ड्रेनेज सुधार पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन आम बारिश में ही कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं।

राजेश्वर सिंह ने पत्र में उल्लेख किया कि इंदिरानगर, गोमतीनगर विस्तार, हजरतगंज और सरोजनी नगर जैसे बार-बार जलभराव वाले क्षेत्रों में हर साल यही स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम और नगर विकास विभाग में जवाबदेही का अभाव है और किसी भी अधिकारी या अभियंता पर कार्य की गुणवत्ता के लिए जिम्मेदारी तय नहीं होती।

बीजेपी विधायक ने उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग समिति गठित करने का सुझाव दिया है, जो नालों की सफाई, सड़क मरम्मत और ड्रेनेज सुधार कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा पर निगरानी रखे। साथ ही समिति में स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञ जैसे सिविल इंजीनियर, शहरी योजनाकार और जल प्रबंधन विशेषज्ञ शामिल किए जाएं।

उन्होंने लखनऊ के लिए दीर्घकालिक बाढ़ प्रबंधन योजना बनाने की भी मांग की, जिसमें आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक, जीआईएस मैपिंग और वर्षा-जल निकासी का वैज्ञानिक आकलन शामिल हो। राजेश्वर सिंह ने कहा कि राजधानी की खराब स्थिति पूरे राज्य की छवि पर असर डालती है और इसे सुधारने के लिए तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here