कटक रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन छत गिरने से हड़कंप, प्लेटफॉर्म 1 और 2 की ट्रेन सेवा प्रभावित

ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर निर्माणाधीन छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे के समय स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और यात्री तथा कामगार घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इस कारण प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से रोक दी गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की जानकारी नहीं है। मलबा हटाने का काम जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रेल सेवा पुनः सुचारू हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के दौरान लगभग 4 बजे हुआ। एक पुरानी दीवार और निर्माणाधीन छत का हिस्सा गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर आ गिरा, जिससे ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ। इसके बाद रेलवे ने राहत कार्य शुरू कर मलबा हटाने में जुट गया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ट्रैक को साफ करने के बाद लगभग 45 मिनट में सामान्य आवाजाही बहाल होने की संभावना है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ या नहीं, इसकी समीक्षा की जा रही है। रेलवे ने यात्रियों से स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here