दिल्ली हाईकोर्ट बार का आह्वान: वकील ब्लैक रिबन पहनकर अदालतों में पहुंचे

दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जिला अदालतों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सभी वकीलों से ब्लैक रिबन पहनकर अदालतों में पेश होने की अपील की है। यह हड़ताल जिला अदालतों में जारी है और इसे वकीलों के अधिकारों के समर्थन और उनकी मांगों को रेखांकित करने के लिए किया जा रहा है।

राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर वकीलों ने एलजी के पुतले के साथ मार्च निकाला और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग को कुछ देर के लिए बंद कर प्रदर्शन किया।

तीसरे और चौथे दिन भी जिला अदालतों में वकील हड़ताल पर रहे, जिससे फरियादी और आरोपी परेशान रहे। अदालतों में कोई सुनवाई, जिरह या जमानत नहीं हुई। यह हड़ताल उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा 13 अगस्त 2025 को जारी नोटिफिकेशन के खिलाफ अनिश्चितकालीन रूप से जारी है, जो पुलिस अधिकारियों को थाने से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाही देने की अनुमति देता है।

कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में हड़ताल को बुधवार को भी जारी रखने का निर्णय लिया गया। इसके तहत किसी भी सरकारी वकील, ईडी और सीबीआई अभियोजक तथा पुलिस अधिकारी को अदालत में पेश होने की अनुमति नहीं होगी।

तीस हजारी, रोहिणी, कड़कड़डूमा, द्वारका, साकेत, राउज एवेन्यू और पटियाला हाउस जिला अदालतों में मंगलवार को कोई सुनवाई नहीं हुई। कई महत्वपूर्ण मामले स्थगित किए गए। अदालत परिसरों के बाहर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर नारेबाजी भी की।

वकील कुणाल ढाकला ने कहा कि यह नोटिफिकेशन जनता के हित के खिलाफ है। नई दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव तरुण राणा ने बताया कि हड़ताल न्याय व्यवस्था की रक्षा के लिए है। कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सचिव अनिल कुमार बसोया ने कहा कि नोटिफिकेशन न्यायिक स्वतंत्रता और निष्पक्ष सुनवाई के खिलाफ है और यह 15 जुलाई 2024 के केंद्रीय गृह मंत्रालय के सर्कुलर का उल्लंघन करता है।

विरोध प्रदर्शन के चलते कोर्ट परिसर के आसपास की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी ठप रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here