सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिणी इलाके में मंगलवार को इस्राइली ड्रोन हमले में छह सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। सरकारी मीडिया और युद्ध निगरानी संगठन के अनुसार यह हमला दमिश्क के उपनगर किस्वाह में हुआ। इस हमले पर अभी तक इस्राइली सेना की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि हमला दमिश्क और दक्षिणी प्रांत स्वेदा को जोड़ने वाले इलाके में हुआ, जो हाल ही में सरकारी समर्थक और द्रूज अल्पसंख्यक लड़ाकों के बीच हुए संघर्ष का केंद्र भी रहा। इस संघर्ष में इस्राइल ने द्रूज लड़ाकों का समर्थन किया था।
एसओएचआर के अनुसार इलाके में कई ड्रोन हमले किए गए, जिनमें एक हमला तब हुआ जब बचावकर्मी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुके थे। इस हमले में कुल छह सैनिक मारे गए और कम से कम तीन लोग घायल हुए। वहीं, दक्षिणी शहर कुनैतरा के पास भी इसी दिन इस्राइली ड्रोन ने हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई।
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कुनैतरा हमले की कड़ी निंदा की है और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे हमले पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा हैं।