उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने बुधवार को बरेली से गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में माउंट मुकुट पर्वतारोहण अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंचशूल ब्रिगेड के नेतृत्व में 12वीं बटालियन जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स के 15 जवान इस अभियान का हिस्सा हैं। ये जवान सितंबर 2025 के मध्य में 7045 मीटर ऊंचे माउंट मुकुट पर चढ़ाई का प्रयास करेंगे।
बरेली में आयोजित समारोह में जीओसी ने टीम के सदस्यों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षित एवं सफल अभियान की शुभकामनाएं दीं। टीम पहले कुमाऊं क्षेत्र में किट-अप, फिटनेस प्रशिक्षण और विशेष प्रशिक्षण कैप्सूल पूरी कर चुकी है। अब जवान माउंट मुकुट की ओर बढ़ेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने कहा कि यह अभियान भारतीय सेना के कठिन प्रशिक्षण और हिमालय में चुनौतीपूर्ण चोटी पर विजय पाने के जवानों के साहस का प्रमाण है। यह यात्रा उनकी सहनशक्ति, साहस और सेना के आदर्शों को बनाए रखने का प्रतीक है।