लखीमपुर खीरी में एक युवक ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के दौरान कथित लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। युवक ने बताया कि निजी अस्पताल में बिना सहमति और आवश्यक जांच के ऑपरेशन किया गया, जिसमें उसकी पत्नी पूजा (25 वर्ष) की बच्चादानी निकाल दी गई।
विनोद कुमार, फूलबेहड़ के गांव सरवा निवासी, ने कहा कि पत्नी को पांच अगस्त को लालपुर स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के दौरान डॉ. मीना वर्मा और डॉ. रहीश खान ने कथित रूप से गलत प्रक्रिया अपनाई, जिससे डिलीवरी के बाद पूजा का रक्तस्राव शुरू हो गया।
हालत बिगड़ने पर बिना अनुमति के उसके परिवार ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने बच्चादानी निकाल दी और फिर भी ब्लीडिंग रुकने पर पूजा को लखनऊ के निजी अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज पर करीब 1.40 लाख रुपये खर्च हुए, जो विनोद कुमार ने खुद दिए। इसके बाद अस्पताल संचालक ने फोन नहीं उठाया और अस्पताल बंद कर फरार हो गया।