लखनऊ रोजगार महाकुंभ: दूसरे दिन 7,479 युवाओं को मिले नौकरी के ऑफर लेटर

लखनऊ में आयोजित रोजगार महाकुंभ के दूसरे दिन 7,479 युवाओं को नौकरी के ऑफर लेटर दिए गए। इसमें से 532 का चयन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दुबई की कंपनियों ने किया है। तीसरे दिन भर्ती संख्या 15 हजार पार करने की उम्मीद है।

महाकुंभ के पहले दिन करीब 20 हजार युवाओं की भीड़ देखी गई थी, जिसके कारण दूसरे दिन टोकन प्रणाली लागू की गई। रोजगार चाहने वालों को उनके अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अलग-अलग हॉल्स—मरकरी, अर्थ, सैटर्न और नेपच्यून—में व्यवस्थित किया गया। दोपहर में मार्स हॉल को प्रतीक्षालय के रूप में इस्तेमाल किया गया, जिससे भीड़भाड़ पर काबू पाया जा सका।

प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एमकेएस सुंदरम ने बताया कि बुधवार तक कुल 7,479 युवाओं का चयन हुआ। इसमें से 6,947 का चयन भारत में विभिन्न नौकरियों के लिए और 532 का चयन यूएई स्थित 22 कंपनियों द्वारा वहां नौकरियों के लिए किया गया। इनमें एमएस लूटा, गिन्को, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बीआरडी, एमबीएम, आर्को, अजीजी, दुस्सामन गल्फ, बर्कले, एफएनसीटी और अल हरमैन जैसी कंपनियां शामिल हैं।

दोनों दिनों में कुल भर्ती संख्या 9,297 रही। महाकुंभ बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगा, और तीसरे दिन कुल भर्ती संख्या 15,000 पार करने की उम्मीद है।

बुधवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की। दिनभर महाकुंभ में प्रमुख सचिव श्रम एवं रोजगार विभाग, सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी, सेवायोजन के अपर निदेशक पी.के. पुंडीर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here