अहिरौली में बाइक सवार पिता-पुत्र कार की टक्कर से घायल, पिता की मौत

अहिरौली के बैजपुर निवासी प्रमोद कुमार (35) और उनके भतीजे मोहित बुधवार दोपहर बाइक से ससुराल से लौटते समय एक तेज रफ्तार कार से टकरा गए। टक्कर के बाद प्रमोद बाइक से उछलकर कार के बोनट पर जा गिरे, लेकिन चालक महिला ने कार को रोकने के बजाय करीब 100 मीटर तक दौड़ाया और सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गई।

हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन प्रमोद की मौत हो चुकी थी जबकि मोहित को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और महिला चालक की तलाश शुरू कर दी है।

प्रमोद के पिता भगवानदीन ने बताया कि उनका बेटा राजगीर था। वह बुधवार की सुबह अपनी ससुराल मौहरिया खानपुर गए थे और दोपहर लगभग दो बजे मोहित के साथ लौट रहे थे। प्रमोद बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। अकबरपुर के पहितीपुर मार्ग के धर्मा मुबारकपुर के पास सुल्तानपुर की तरफ से तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के समय प्रमोद के सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह कार के बोनट पर जा गिरे। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक ने वाहन रोकने की बजाय इसे आगे बढ़ाया। मोहित को कटेहरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here