सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिकी टैरिफ के कारण उत्तर प्रदेश के निर्यात पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की विफल नीतियों का परिणाम बताया और कहा कि इसका असर सीधे निर्यातकों, उनसे जुड़े व्यवसायों और मजदूर व शिल्पकार परिवारों पर पड़ेगा।
अखिलेश ने निर्यातकों को लिखे पत्र में कहा कि प्रदेश के उद्योग तबाही के कगार पर हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि ओडीओपी के तहत आने वाले सभी उत्पादों को विशेष राहत दी जाए और अन्य उत्पादों को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार सहायता नहीं देती है तो लाखों निर्यातकों का कारोबार ठप हो जाएगा और करोड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे प्रदेश में बेरोजगारी और गहरी होगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस कठिन समय में प्रदेश के उद्योगों को संरक्षण न देने वाली सरकार की उपस्थिति का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा। उन्होंने निर्यातकों से एकजुट होने और भाजपा सरकार के सामने अपनी मांगों को मजबूती से रखने का आग्रह किया, क्योंकि यह लाखों परिवारों की आजीविका और जीवनयापन का सवाल है।