दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर सहित 13 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण में कथित घोटाले से जुड़ी है। इस कार्रवाई को लेकर आप में नाराजगी है।
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईडी ने सौरभ भारद्वाज के घर पर 20 घंटे तक छापेमारी की। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी का काम केवल भाजपा के संकट के समय कार्रवाई करना और जनता के सवालों को दबाना बन गया है। सिसोदिया ने कहा कि यह ड्रामा इसलिए किया गया क्योंकि हाल ही में देश ने पीएम मोदी से उनकी डिग्री की वास्तविकता को लेकर सवाल उठाए थे, जो अब कोर्ट में विचाराधीन है। उनका कहना है कि छापेमारी का उद्देश्य भाजपा को बदनाम होने से बचाना और प्रधानमंत्री पर उठ रहे सवालों से ध्यान हटाना था।