एटा के अलीगंज क्षेत्र के नगला तारा गांव में रहस्यमयी बुखार ने हड़कंप मचा दिया है। पिछले तीन दिनों में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है और करीब 150 लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग की 10 सदस्यीय टीम बुधवार को गांव पहुंची और प्रभावित घरों में जाकर जांच एवं इलाज की शुरुआत की।
ग्राम प्रधान पति बबलू राजपूत ने बताया कि 24 अगस्त को सुखराम के आठ वर्षीय पुत्र शोभित और धर्मवीर के छह दिन के पुत्र की मौत हुई, जबकि 26 अगस्त को चंपत की नौ वर्षीय पुत्री रूपा बुखार के कारण मरी। टीम ने 130 लोगों की जांच की और 80 लोगों के मलेरिया, छह लोगों के डेंगू के लिए सैंपल लिए। गंभीर हालत वाले एक बच्चे को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
डॉ. शिव कुमार, चिकित्सा अधीक्षक अलीगंज सीएचसी ने बताया कि पहले दिन ही 130 लोगों को दवाएं वितरित की गईं। जांच रिपोर्ट आने के बाद बीमारी की पुष्टि होगी। साथ ही लोगों को साफ-सफाई और बीमारी से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई।