संजय निषाद का यू-टर्न! गठबंधन को बताया अटूट, नाराज़गी सिर्फ छुटभैये नेताओं से

लखनऊ। निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बुधवार को कहा कि भाजपा से उनकी पार्टी का गठबंधन अटूट और मजबूत है। उन्होंने साफ किया कि उनकी नाराज़गी भाजपा से नहीं, बल्कि उन “आयातित नेताओं” से है जो भ्रामक बयानबाजी कर रहे हैं और विपक्ष की भाषा बोलते हैं।

मंगलवार को दिए गए अपने बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी, जब उन्होंने कहा था कि भाजपा चाहे तो गठबंधन तोड़ सकती है। लेकिन अगले ही दिन संजय निषाद ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा के साथ उनका रिश्ता चट्टान जैसा मजबूत है।

कैबिनेट मंत्री ने एनेक्सी भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के बाद मीडिया से कहा कि विपक्ष के तथाकथित पीडीए को दिल्ली में असली पीडीए के बुलडोजर ने धराशायी कर दिया। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी, अपना दल, राजभर और आरएलडी सभी भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं।

संजय निषाद ने कहा कि मछुआ समाज के लिए डबल इंजन सरकार करोड़ों रुपये की योजनाएं चला रही है। भाजपा में बैठे कुछ नेता, जो पहले अन्य दलों के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, वही भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। बिहार चुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी को सीटों की मांग नहीं, बल्कि समाज को आरक्षण चाहिए, जिसका वादा सरकार ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here